मिर्ज़ापुर अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग पर 34 ट्रकों का आनलाइन चालान कई सीज
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश से जनपद में अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए , बीती रात्रि आशीष चैधरी खान अधिकारी , व मो0 खालिद , खनिज लिपिक , अरशद , खनिज मोहर्रिर , द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर उपखनिजों का परिवहन करने वाले ट्रकों और ट्रैक्टरों की जाँच की गयी , जाँच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 02 ट्रक पुलिस चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात , 01 ट्रक थाना पड़री एवं 01 ट्रैक्टर मय ट्राली पुलिस चौकी बेलन बरौंधा , थाना कोतवाली देहात की सुपुर्दगी में दिया गया , तथा 34 ट्रकों का आनलाइन चालान किया गया , उक्त वाहन में 15 ट्रक जनपद सोनभद्र एवं 11 वाहन मध्य प्रदेश से उपखनिज लेकर आ रहे थे , तथा 12 ट्रक मिर्ज़ापुर के थे , इस प्रकार कुल 37 ट्रक एवं 01 ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही की गयी , उपरोक्त कार्यवाही में लगभग रू0 13.30 लाख के राजस्व की प्राप्ति होगी , जनपद में अवैध परिवहन ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के लिए कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ,