मिर्ज़ापुर अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने NDPS एक्ट मामले में आरोपी को सुनाई सजा
मिर्ज़ापुर अपर जिला एव सत्र विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट वायु नन्दन मिश्र की अदालत ने NDPS एक्ट मामले में आरोपी को 06 माह के कठोर कारावास एवं ₹ 20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई , मामला थाना चुनार पर दर्ज धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से में अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी परवाजी शहीद पर अपराध सिद्ध होने पर अपर जिला एव सत्र विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट वायु नन्दन मिश्र की अदालत ने आरोपी को 06 माह के कठोर कारावास एवं ₹ 20,000/- के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गई, अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 20 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा और भुगतनी होगी ,