मिर्जापुर पड़री क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताया
मिर्जापुर थाना पड़री क्षेत्र के पैंडापुर डिग्री कॉलेज के सामने रेलवे ट्रैक पर युवक के मिले शव को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है , बताया गया कि मृतक युवक पड़री क्षेत्र का रहने वाला था जो अपने घर से मोटरसाइकिल से निकला था , पैंडापुर डिग्री कॉलेज के सामने रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला , परिजनों का आरोप है कि मृत्यक युवक का मोबाइल फोन गायब है , इसी को लेकर परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे है , परिजन का कहना है कि युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया जाए ताकि ये पता चल सके कि आखरी बार फोन पर वह किस्से बात किया था , सारे राज से पर्दा उठ सकता है , तो वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,