मिर्जापुर कछवा क्षेत्र में बोलेरो सवार बाराती और ट्रैक्टर चालक के बीच कहासुनी के बाद चली गोली दो घायल
मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्र के अख्तियारपुर महामलपुर में बारात से लौट रहे बारातियों की बोलेरो में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया, बाराती और ट्रैक्टर चालक में कहासुनी पर ट्रैक्टर चालक ने अपने कुछ साथियों को बुला कर बारातियो के साथ मारपीट करने लगे , बताया गया कि अपने बचाव में बारातियो की तरफ से लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग किया गया , जिससे मारपीट कर रहे दो लोगो को गोली लग गयी है, एक के कंधे और दूसरे के हाथ के पंजे पर गोलू लगी , गोली चलते ही वहा अफरा तफरी मच गयी , नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया, दोनो घायलो का जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ,