उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी सरकारी अस्पतालों के सीएमओ को दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी सरकारी अस्पतालों के सीएमओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का ब्यौरा लिखना अनिवार्य होगा , अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट को भी प्रदर्शित करना होगा , अस्पताल में वर्तमान में कितने डॉक्टर मौजूद है यह भी बताना होगा , साथ ही डॉक्टरों के मोबाइल नंबर भी अस्पताल में अंकित होने चाहिए , जिससे मरीजों को आसानी से इलाज कराने में डॉक्टरों की आसानी से मदद लिया जा सके , सभी अस्पतालों पीले रंग की पेंटिंग पर लाल रंग से डॉक्टरों का विवरण और उनका मोबाइल नम्बर लिखवाने के निर्देश दिया गया है ,