वाराणसी के जेएचवी मॉल और आईपी सिगरा सिनेमा हॉल के बाहर पठान का विरोध प्रर्दशन तो वही सिनेमा के अंदर पब्लिक का सिनेमा हॉल में डांस करते हुए , सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहे है , जिस तरह से वायरल वीडियो में पठान मूवी देख पब्लिक का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है , उससे लगता है दर्शकों के मूवी को लेकर काफी उत्साह भी है , दो वीडियो सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ है , उसमें एक जेएचवी मॉल और दूसरा वीडियो आईपी सिगरा का बताया जा रहा है , सिनेमा हॉल के बाहर पठान फ़िल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा , जहा भी पठान मूवी दिखाई जानी थी , वह पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात किया गया था , बाहर कुछ लोग प्रर्दशन कर रहे थे , तो वही सिनेमा हाल के अंदर पब्लिक पठान मूवी देखकर डांस कर रही थी , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,