वाराणसी जेएचवी मॉल और आईपी सिगरा हॉल में पठान मूवी देख पब्लिक का डांस करते वीडियो वायरल Posted : 25 January 2023

वाराणसी जेएचवी मॉल और आईपी सिगरा हॉल में पठान मूवी देख पब्लिक का डांस करते वीडियो वायरल

वाराणसी के जेएचवी मॉल और आईपी सिगरा सिनेमा हॉल के बाहर पठान का विरोध प्रर्दशन तो वही सिनेमा के अंदर पब्लिक का सिनेमा हॉल में डांस करते हुए , सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहे है , जिस तरह से वायरल वीडियो में पठान मूवी देख पब्लिक का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है , उससे लगता है दर्शकों के मूवी को लेकर काफी उत्साह भी है , दो वीडियो सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ है , उसमें एक जेएचवी मॉल और दूसरा वीडियो आईपी सिगरा का बताया जा रहा है , सिनेमा हॉल के बाहर पठान फ़िल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा , जहा भी पठान मूवी दिखाई जानी थी , वह पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात किया गया था , बाहर कुछ लोग प्रर्दशन कर रहे थे , तो वही सिनेमा हाल के अंदर पब्लिक पठान मूवी देखकर डांस कर रही थी , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel