मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज देर शाम नगर के जीआईसी इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों के बच्चो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया , जीआईसी के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा पालिका अध्यक्ष को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया , प्रतियोगिता में नगर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चो ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम को पेश कर सबके मन को मोह लिया , सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आर्यकन्या विद्यालय के बच्चियो ने देश भक्ति गीतों के साथ शुरू किया , इसके साथ ही अन्य विद्यालय के बच्चो द्वारा विभिन्न गानों पर भावगीत , कवि दरबार कव्वाली पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चो के अन्दर देश भक्ति की भावना जागृत होती है , इसके साथ ही बच्चे अनुशासन के साथ बहुत चीजों को सीखते है , ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो का शारिरिक और मानसिक विकास भी होता हैं , कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ कई विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे ,