मिर्ज़ापुर यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम आने के बाद उसम फेल होने पर भदोही के छात्र ने मिर्ज़ापुर के शास्त्री पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दिया, जिसकी जानकारी लोगो द्वारा थाना कटरा कोतवाली पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोटखोरो व एनडीआरएफ की मदद से डूबे छात्र की तलाश की जा रही है, थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के शास्त्री पुल से आज हाईस्कूल में फेल होने पर भदोही जनपद के थाना औराई खमरिया गांव का रहने वाला छात्र दूरूब यादव पुत्र अशोक यादव उम्र 17 ने शास्त्री पुल से गंगानदी में छलांग लगा दिया, बताया गया कि जैसे ही छात्र को पता चला कि वह परीक्षा में फेल हो गया है, तो वह शास्त्री पुल पर पहुंचकर अपना चप्पल उतार सीधा गंगा नदी में छलांग लगा दी, सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों के साथ एनडीआरएफ टीम डूबे छात्र की तलाश गंगानदी में की जा रही है ,