मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह ने आज कैम्प कार्यालय पर परिक्षेत्र के तीनो पुलिस अधीक्षकगण के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दिये निर्देश, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की मंशा रखने वालों पर रखें सतर्क दृष्टि नजर, गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति को जब्त कराये, शिकायती प्रार्थना पत्रों का 10 दिन के अंदर निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराये, रात्रि में चैराहे तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगे, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ,