मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम प्रांगण में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों के आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना किया गया, बसी संख्या में तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालुओं ने हवन पूजन किया, तीर्थ पुरोहित आशुतोष पाठक और अंशुमान तिवारी ने कहा कि घटना हृदय विदारक है हम सभी इतनी दूर बैठकर मां विंध्यवासिनी मंदिर से मृतक के आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन कर कामना किया, इस दौरान बड़का पाठक, गोविंद सिंह, किशन,शशिकांत चतुर्वेदी ( विवेक) रितेश्वर तिवारी, आशीष पांडेय, केशव प्रसाद पांडेय, भोला दत्त, अंश मिश्रा, भीम, सर्वेश दुबे और राधव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ,