छतरपुर में तीन बच्चियों को छोड़कर चाची अपने सगे भतीजे के साथ घर में रख्खा पैसा व जेवर लेकर फरार हो गयी, इश्क नचाये जिसको यार वह फिर नाचे बीच बाजार, किसी शायर का फरमाया चंद शब्द आज के कलयुग में फिट हो गया, कही दामाद सास को लेकर फरार, कही समधी अपनी समधिन को लेकर फरार, अब चाची भतीजे को लेकर फरार, पति अपने तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंचकर बताया कि पत्नी का पिछले 6 महीने से भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह घर से नगदी और जेवरात लेकर भाग गयी, मामला छतरपुर जिले के थाना नौगांव इलाके का है,