maujitrip sbc export

मिर्जापुर अहरौरा में एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक गर्भवती महिला सहित चार की मौत दो अन्य घायल Posted : 26 April 2025

मिर्जापुर अहरौरा में एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक गर्भवती महिला सहित चार की मौत दो अन्य घायल

मिर्जापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास एक एम्बुलेंस के ऊपर गिट्टी लादकर जा रहा ट्रक पलट गया, जिसमे सवार एक गर्भवती महिला सहित चार लोगो की दबकर मौत हो गयी, तो वही अन्य दो लोग घायल हो गए, एम्बुलेंस जनपद सोनभद्र के एक अस्पताल से आज सुबह एक गर्भवती महिला को लेकर बनारस जा रहा था, शक्तिनगर वाराणसी हाईवे पर थाना अहरौरा क्षेत्र के हनुमान घाटी ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस के ऊपर पलट गया, ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे मलबे में दबकर एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को घंटो बाद बहुत मुश्किल से बाहर निकाल अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टरों द्वारा 01. सुरज बली खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, उम्र करीब 27 वर्ष, 02. हीरावती देवी पत्नी कैशल खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष, 03. मातली देवी पत्नी जगवन्त निवासी कोठी पियार थाना जुगैल सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष व 04. रामू नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, तो वही बुरी तरह से घायल कौशल कुमार खरवार पुत्र लक्ष्मण निवासी कनहरा थाना ओबरा व भंडारी शर्मा पुत्र गोपाल निवासी सन्तनगर गुरमा थाना राबर्टगंज सोनभद्र का इलाज किया जा रहा है,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel