maujitrip sbc export

यूपी में नीले ड्रम और सांप के बाद एक और खौफनाक वारदात पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार सूटकेस में भरा Posted : 21 April 2025

यूपी में नीले ड्रम और सांप के बाद एक और खौफनाक वारदात पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार सूटकेस में भरा

यूपी में नीले ड्रम के बाद एक और खौफनाक वारदात को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिया अंजाम अपने अपने पति को मारकर उसे ट्राली बैग में भरकर घर से करीब 55 किमी दूर ले-जाकर सूटकेस को फेक दिया, मामला उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के थाना मईल क्षेत्र के भटौली गांव का है, पत्नी के नाजायज संबंध में बाधक बन रहे पति को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद उसके शव को ट्राली बैग में भरकर घर से करीब 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में ले-जाकर एक खेत मे फेंक दिया, जितेंद्र गिरी किसान जब सुबह अपने गेहूं की फसल कटवाने के लिए मशीन लेकर खेत में पहुंचे तो उनकी नजर बगल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी, जिसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर सम्बंधित थाने की फोर्स व एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच ट्रॉली बैग को खोलवाया तो उसमें एक युवक की लाश मिली, युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे, पुलिस ने जांच शुरू किया तो मृतक की पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद उम्र 38 के रूप में हुई, पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद दुबई में रहता था और 10 दिन पहले ही घर वापस आया था, एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज संबंधों में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel