मिर्ज़ापुर जनपद के थाना लालगंज से फरार तीन वारण्टी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद में 28 लोगो का शान्ति भंग में चालान किया गया, थाना लालगंज पुलिस द्वारा तीन फरार वारण्टी 1. सुमन उर्फ सरिता पत्नी मनोज, 2. दिनेश पुत्र परानू व 3.सरस्वती पत्नी मुन्दर निवासीगण रानीबारी थाना लालगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही जनपद के अलग अलग थानों पर 28 लोगो का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, थाना विन्ध्याचल में 03, थाना कछवां में 01, थाना लालगंज में 04, थाना जिगना में 07, थाना सन्तनगर में 09, थाना अहरौरा में 04 कुल 28 लोगो का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया ,