maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के एस०एन० पब्लिक स्कूल में बच्चो को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजन Posted : 20 April 2025

मिर्ज़ापुर के एस०एन० पब्लिक स्कूल में बच्चो को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजन

मिर्ज़ापुर नगर के मध्य स्थित सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एस० एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उनका बहुमुखी विकास करता है। यहाँ दूर-दूर से बच्चे आकर योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में शिक्षा अर्जित करते हैं। आज विद्यालय के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिन बच्चों ने विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रचा, उन बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ० राजेश सिंह एवं डॉयरेक्टर श्रीमती संध्या सिंह और हर्षित सिंह के कर कमलों द्वारा विभिन्न छात्र/छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पुरस्कार वितरण में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों को पुरस्कार रैंक होल्डर, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार, सक्रिय विद्यार्थी पुरस्कार, अंग्रेजी प्रवीणता, विज्ञान मान्यवर, चित्रकला, सर्वोच्च लिखावट, गणित मान्यवर, तथा पुर्ण उपस्थिति पुरस्कार से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया। कर्यक्रम अन्त में विद्यलाय के प्रधानाचार्या श्रीमती संघ्या सिह, बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आग में तप कर ही सोना कुंदन बनता है। यदि छात्र स्वयं साधना की इस आग में नही तपेगें, तो कुंदन के समान बनकर कैसे निखरेंगे। विद्यार्थी देश एवं समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धरोहर होते हैं, इस मौके पर बच्चो के अभिभावक व विद्यालय के तमाम टीचर मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel