यूपी के अम्बेडकर नगर में एक 57 वर्षीय महिला पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा की जो रिश्ते में लगने वाले अपने 36 वर्षीय पोते संग भाग कर तीसरी शादी कर ली, इन दिनों चल रहे भागम भाग प्रतियोगिता में भला दादी पीछे क्यों रहे, तभी तो 57 वर्षीय इंद्रावती देवी रिश्ते में लगने वाले अपने पोते के साथ चार बच्चों को छोड़ कर उसके साथ भाग निकली, सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन ऐसा सच उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में देखने को मिला, यहां चार बच्चों की 57 वर्षीय महिला को 36 वर्षीय युवक जो रिश्ते में उसका पोता लगता था, महिला अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी पोते के साथ भाग गई, फिर दोनों ने शादी भी कर ली, महिला की ये तीसरी शादी है, मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के अम्बेडकर नगर के थाना बसखारी क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया में रहने वाली चार बच्चों की मां ने गांव के ही रिश्ते में लगने वाले अपने पोते संग फरार हो गई, दोनो ने गोविंद साहब मंदिर में शादी रचा ली है , ख़बर FTR न्यूज के हवाले से