यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया, जिसमे हाईस्कूल 10वी की परीक्षा में 90.11% उत्तीर्ण हुए तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.15% फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए, हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया, दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा के 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे, मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे, 12वीं की टॉपर लिस्ट में, 1-महक जायसवाल प्रयागराज 97.20% 2, साक्षी 96.80% 2, आदर्ष यादव 96.80% 2, शिवानी सिंह 96.80% 2, अनुष्का सिंह 96.80% 3, मोहनी 96.40% रहा, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई थीं, मूल्यांकन के बाद रिकार्ड 23 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, हाईस्कूल में जहाँ बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.66 रहा, तो वही बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87% रहा, इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60% और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37% रहा, यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं,