maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी में तेज हवाओं व आंधी कई जिलों में बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज Posted : 10 April 2025

मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी में तेज हवाओं व आंधी कई जिलों में बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज

मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी के जिलों में आज तेज हवाओं के साथ आयी आंधी तो कई जिलों में बूंदाबांदी व तेज बारिश की वजह से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, तेज हवाओं, बूंदाबांदी व बारिश की वजह आज मौसम का मिज़ाज बदल गया, वाराणसी के कुछ हिस्सों व लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव सहित प्रदेश के कई जनपदों में आज सुबह 7 बजे से आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रही, वही लख़नऊ में 8 .25 बजे से तेज हवाओ के साथ बिजली गर्जने के साथ मूसलाधार बारिश होने से मौसम का मिज़ाज बदल गया, बढ़ती उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, इससे खेतों में खड़ी फसलों पर भी असर पड़ सकता है,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel