मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही, जिसको लेकर प्रयागराज मिर्ज़ापुर हाइवे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, सड़को की यातायात व्यवस्था को लेकर आज मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, विन्ध्याचल मार्ग की सड़को पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए भ्रमण करते रहे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रयागराज मिर्ज़ापुर रोड़ पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुजन को आने जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके ,