मिर्ज़ापुर नगर के महुअरिया स्थित सदर तहसील गेट पर दाना भुज कर बेच जीविका चलाने वाले व्यक्ति की कई लोगो ने मिलकर जमकर गरीब की पिटाई कर दी, सदर तहसील गेट के सामने दिनदहाड़े हुई घटना से अफरा तफरी मच गई, लोग तमासबिन बने रहे, कुछ वकीलों ने पीट रहे व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास भी किया, किस बात को लेकर लोग दाना भुजने वाले कि पिटाई किया, जानकारी नही हो सकी, मौके पर एक पुलिस कर्मी पहुंचकर दोनों को अपने साथ ले गयी ,