मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पुलिस को लगातार विन्ध्याचल क्षेत्र में हो रहे जुआ के फड़ की शिकायत लगातार मिलने को लेकर इन दिनों क्षेत्रीय पुलिस सक्रिय हो गयी है , आज फिर दूसरे जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया , मौके से पुलिस ने 7920 रुपया नगद बरामद किया , साथ ही जुआरियों के 4 मोटरसाइकिल व 04 मोबाइल भी बरामद किया , बताया गया कि थाना विन्ध्याचल पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर जुआ खेल रहे , 1.चन्द्रप्रकाश मिश्रा उर्फ पिंटू , 2.दिनेश कुमार बिन्द , 3.लोलारख बिन्द , 4.अशोक कुमार विश्वकर्मा , 5.शिवलाल बिन्द को जुआ खेलते गिरफ्तार किया ,