मिर्ज़ापुर जनपद में जनता के बीच सबसे लोकप्रिय जनसेवक पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल कल देर शाम तीन दिनों बाद लखनऊ से मिर्ज़ापुर लौटते ही सीधे अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उनके कई कार्यक्रमो में शामिल हुए, अनुमन देखा जाता है कि कोई भी शख्स जब भी बाहर से लौटता है तो वह सीधा अपने निवास घर पर जाता है, लेकिन मड़िहान विधायक जुनूनी जनसेवक है, जब भी लखनऊ से लौटते है तो वह अपने निवास पर न जाकर सीधा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उनका हालचाल लेते है, तब कही अपने घर पहुंचते है, विधायक जी के ऐसे प्यार और व्यवहार के कारण जनता उन्हें अपने सर-आंखों पर बैठा अपना सबसे ज्यादा लोकप्रिय जनप्रीतिनिधि मानती है, आज के दौर में कोई भी जनप्रीतिनिधि अपने AC रूम से बाहर नही निकलते, वही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल 46℃ डिग्री के भीषण गर्मी के टेम्परेचर में लोगो के बीच पहुंचकर उनके बेटे और बेटियो, के शादी सहित अन्य कार्यक्रमो में शामिल होते है, विधायक जी लखनऊ से कल गुरुवार देर शाम लौटते ही अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों शादी व तिलक समारोह में शामिल हुए, तो वही आज शुक्रवार को दोपहर से ही दौरा कर रहे है, हाथों में लंबी चौड़ी लिस्ट लिए, उन्होंने बताया कि आज भी करीब डेढ़ दर्जन शादी व तिलक समारोह में शामिल होना है,