मिर्ज़ापुर में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 42558 मुकदमो का निस्तारित किया गया, जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ।।, अपर जनपद न्यायाधीश सन्तोष कुमार गौतम, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या एवं सभी न्यायिक अधिकारियो ने संयुक्त रूप से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलता उद्देश्य गरीबो की मदद के लिए उनके मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने एवं वादकारियों को अधिकतम सहुलियत प्रदान करने का निर्देश दिए, प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार शुक्ल ने वैवाहिक मामलों के कुल 35 मुकदमों का निस्तारण किए, पीठासीन अधिकारी मोटर अधिकरण सत्य प्रकाश ने 63 मोटर दुघर्टना प्रतिकर मामलों का निस्तारण किए और 3 करोड़ 71 लाख, 28 हजार रूपये प्रतिकर के रूप में मृतको एवं घायलों के परिजनों को दिलाये, स्थायी लोक अदालत चेयरमैन बृजेश नरायण मिश्र ने कुल 02 मुकदमों का निस्तारण किए, अपर जिला जज विनय आर्या ने 389 बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराये और लगभग 2.43 करोड पर बकायेदारों से समझौता कराकर ऋणवसूली कराये, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश ई०सी० एक्ट आसिफ इकबाल रिजवी ने विद्युत अधिनियम के कुल 75 मामलों का निस्तारण किये, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गरिमा सिंह ने कुल 1614 मुकदमों का निस्तारण की और 03 लाख 95 हजार 350/- जूर्माना वसूल की, सिविल जज (सी.डि.) विकास सिंह ने कुल 56 सिविल व 06 सक्सेशन वादों का निस्तारण किए और लाखों रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी सिंह ने कुल 478 मुकदमों का निस्तारण की और 01 लाख 91 हजार 400 रूपये जुर्माना वसूल की, इसी तरह से अलग अलग न्यायधीश ने कुल 42558 मुकदमो का निस्तारित किया ,