मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के महुली चौराहा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित तीन दुकानों में लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया, आग की घटना में दुकान में रख्खा एक सिलेंडर भी फटने से काफी नुकसान हुआ, क्षेत्रीय लोगो और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, घटना बीती रात की है, एक दूसरे से सटे तीनों लकड़ी की गुमती की दुकान जलकर खाक हो गया, तीनो अंडा की दुकान सुभाष पटेल, विनोद और बबलू पटेल की थी, आग लगते ही विकराल रूप धारण हो गया, स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था ,