मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे, पांच जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से 980 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया, पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1.रोशन अली पुत्र जग्गन, 2.राजन श्रीवास्तव पुत्र स्व0महेश, 3.रवि गुप्ता उर्फ प्रकाश पुत्र शंकर, 4.परवेज अली पुत्र स्व0 निजामुद्दीन समस्त निवासीगण भटवा की पोखरी थाना कोतवाली शहर व 5.आशीष यादव पुत्र कमला निवासी लक्ष्मण प्रसाद की गली को गिरफ्तार किया, थाना कोतवाली शहर पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गयी ,