मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे के पास पुलिस ने जा रहे ट्रक को रोका ट्रक ड्राइवर के ब्रेक मरते ही उसी के पीछे से सवारियों से भरी आ रही ऑटो अचानक ट्रक के ब्रेक लगने की वजह से ट्रक के पूछे घुस गया , जिसमे सवार कई सवारियां घायल हो गए , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना की जगह पर चर्चा जोरशोर से हो रही है कि दूधनाथ तिराहा रिद्धि सिद्धि ढाबा के पास अवैध वसूली के चक्कर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक को यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल से ओवर ट्रेक कर रोका , जिसके पीछे चल रही सवारियों से भरी ऑटो ट्रक के ब्रेक मारते ही ट्रक के पीछे जा टकराया , भीषण टक्कर होने की वजह से उसमें सवार कई लोग घायल हो गए , सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार घायलों में तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है , ऑटो सवार लोग विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार मे मुंडन कराने जा रहे थे , जानकारी के अनुसार घटना को देख यातायात पुलिसकर्मी अपना वायरलेस सेट छोड़कर भाग निकले , जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,