मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के निनवार गांव तालाब के पास आम के पेड़ पर एक युवक और एक युवती का पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे दोनों का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी शुदा अपनी मौसेरी बहन की लड़की से युवक प्रेम करता था, युवक के घर वाले इस रिश्ते का विरोध करते रहे, जिससे नाराज होकर दोनों ने पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जान दे दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नीचे उतरवाया, पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम निनवार में तालाब के पास आम के पेड़ पर उसी गांव का गोपाल दुबे पुत्र स्व0शर्मा प्रसाद दुबे उम्र करीब 22 वर्ष व उसके मौसी की लड़की गायत्री उर्फ गुड़िया पत्नी राजकिशोर द्विवेदी निवासिनी हनुमना नगर नई बस्ती रघुराज नगर जनपद सतना मध्य प्रदेश उम्र करीब 32 वर्ष द्वारा रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया, मृतकों के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरी किया गया,