maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के निनवार गांव में युवक और युवती दोनो का पेड़ से लटकता मिला शव Posted : 14 April 2025

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के निनवार गांव में युवक और युवती दोनो का पेड़ से लटकता मिला शव

मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के निनवार गांव तालाब के पास आम के पेड़ पर एक युवक और एक युवती का पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे दोनों का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी शुदा अपनी मौसेरी बहन की लड़की से युवक प्रेम करता था, युवक के घर वाले इस रिश्ते का विरोध करते रहे, जिससे नाराज होकर दोनों ने पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जान दे दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नीचे उतरवाया, पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम निनवार में तालाब के पास आम के पेड़ पर उसी गांव का गोपाल दुबे पुत्र स्व0शर्मा प्रसाद दुबे उम्र करीब 22 वर्ष व उसके मौसी की लड़की गायत्री उर्फ गुड़िया पत्नी राजकिशोर द्विवेदी निवासिनी हनुमना नगर नई बस्ती रघुराज नगर जनपद सतना मध्य प्रदेश उम्र करीब 32 वर्ष द्वारा रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया, मृतकों के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरी किया गया,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel