मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में निधि से बनकर तैयार सड़क का लोकार्पण किया, तो कही जनता की मांग पर तत्काल रास्ते निर्माण का निधि से सड़क स्वीकृति किया, आज पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा में निधि द्वारा निर्मित कमला केसरी के घर से तालाब के अंतिम छोर के आगे तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उसका फीता काटकर लोकार्पण किया, तो वही ग्राम मटिहानी में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामीणो ने विधायक जी से आने जाने के लिए पक्का रास्ता बनवाने की मांग की, जिस पर विधायक जी मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या को देख और तथा अपने विधायक निधि से नहर से रमाशंकर मौर्य एवं लालचरण पटेल के घर तक नहर पर पुलिया एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को तत्काल स्वीकृति दे दिया, उसके बाद विधायक जी ग्राम मटिहानी में ही संतोष मौर्या प्रधान के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से मंडल सतेशगढ़ के ग्राम जमुहार में प्रशांत सिंह के दादाजी के निधन पर व ग्राम नुआंव में विजय शंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर ग्राम धनसिरीया में लालमनी यादव के माता जी के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर, कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों का हाल चाल लिया ,