मिर्ज़ापुर चुनार पोस्टमार्टम हाउस को बन्द करने का फरमान जारी होते ही चुनार क्षेत्र की जनता एक बड़ी परेशानियों को देख रही थी, जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियां इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लगी थी, तो वही चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल ने अपनी क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए, मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर इस विषय पर मौखिक बात कर जानकारी लिया जिसमे बताया गया कि शासन को पत्र लिखा गया है, चुनार विधायक अनुराग सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि शासन से पोस्टमार्टम हाउस से सम्बंधित संसाधन नही उपलब्ध होता है, तो में अपने विधायक निधि से सभी संसाधन उपलब्ध कराएंगे, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ मिर्जापुर से इस संदर्भ में बात की, अब चुनार का पोस्टमॉर्टम हाउस चुनार विधायक के निधि से धन उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद बन्द नही होगा क्षेत्रवासियों के लिए चालू रहेगा , ये जानकारी मिलते ही चुनार क्षेत्रवासियों ने चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया ,