Advertisement

मिर्ज़ापुर में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के आगमन पर सुबह 6 बजे से सभा समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा

मिर्ज़ापुर में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के आगमन पर सुबह 6 बजे से सभा समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा
मिर्ज़ापुर में 01 सितंबर रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के आगमन पर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा , शहर क्षेत्र में भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे कार्यक्रम समाप्त तक वर्जित रहेगा, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आ रही सभी प्रकार की बसों को हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ भेज दिया जायेगा, इन बसों को डी.आई.जी. मोड़ तिराहा से डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नही होगी, सामान्य चार पहिया वाहनो को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी, VIP पास युक्त चार पहिया वाहनो को डी.आई.जी. तिराहा मोड़ से वाया डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर VIP पार्किंग में ये सभी वाहन पार्क होगें , बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक बसो का आवागमन अवरुद्ध रहेगा, बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाली बसों को बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली बसों को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें