मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली पुलिस ने लोगो से पैसा लेकर उसे डबल करने वाले ठगी जालसाज गिरोह के 6 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 मोबाइल फोन व नगदी धनराशि सहित एक चारपहिया वाहन को भी बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार भैसहिया टोला के आशीष जायसवाल ने पैसा दोगुना करने को लेकर उसके पैसे को गबन करने के सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया था , पुलिस ने भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1.हिमान्शु सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कुड्डी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार हाल पता निवासी अकोढी (पश्चिम पट्टी) थाना विन्ध्याचल , 2. शिवकुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मदता थाना उतराव जनपद प्रयागराज , 3. सिकन्दर प्रजापति पुत्र मुराहु निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार , 4.बब्लू तिवारी पुत्र तिर्थराज तिवारी निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार , 5. रितेश प्रजापति पुत्र रामसुधार प्रजापति निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार , 6.सुनील कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक टौयटा ग्लैजा कार , 4380 रुपया व 08 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान को बरामद कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है ,