मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मोदी जी के मन की बात सुनकर दूसरे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे Posted : 29 December 2024

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मोदी जी के मन की बात सुनकर दूसरे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोल्हनपुर बूथ संख्या 339 पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुनकर चुनार क्षेत्र के रामबाग मे सुरभि शोध संस्थान द्वारा संचालित छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल हुए, वहा से निकलकर विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम कलवारी मे आयोजित छत्रपति शिवाजी स्पोर्टिंग क्रिकेट कैनवस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर विजेता टीम और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित कर मड़िहान बाजार पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने क्षेत्र के वरिष्ठजनो के साथ बैठकर विकास सम्बंधित कार्य को लेकर चाय पर चर्चा की, वापस अपने निवास लौटते समय नगर के आवास विकास कॉलोनी मे अमित सिन्हा के यहां तेरहवीं कार्यक्रम मे पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel