मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु जिसमे बच्चे, पुरुष व महिलाये शामिल होती है, भीड़ में उनके बिछड़ने पर उन्हें उनके परिवारीजन से मिलाने के लिए खोया पाया केन्द्र स्थापित किया गया है, गुम हो जाने अथवा परिवारीजन से बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र पुलिस सहायता केन्द्र तक डियूटी में तैनात कर्मचारी व अधिकारी पहुँचाकर सहयोग करेंगे, जहा से एलाउंस के जरिये उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जाएगा, मेला क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के बीमार, बेहोश अथवा अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करायें जाने हेतु मेला कन्ट्रोल को तत्काल सूचित करें,