मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के हरना गली में बीते दिनों सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, दरसल थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के हरना गली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुरेशचन्द्र ओझा की कुछ दबंगो द्वारा धारदार हथियार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी थी, सुरेश चन्द्र ओझा के पिता जयदेव ओझा ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पुरानी रंजिश में हत्या कर देने सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया था, तहरीर आधार पर पुलिस ने धारा 103(1), 352, 351(3), 61(2) बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया था, आज प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ 1.गुलशन कुमार कसेरा पुत्र विनोद कुमार कसेरा निवासी पहेटी के चौराहा थाना कोतवाली कटरा, 2.अनुराग उर्फ सोनू कसेरा पुत्र मुन्ना कबाड़ी उर्फ सुर्यपाल सिंह कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा व 3. निलेश सिंह उर्फ गोलू कसेरा पुत्र प्रेमचन्द्र कसेरा निवासी नउवा टोला थाना कोतवाली कटरा जनपद को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया ,