maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर के सेप्टन मील के पास दुकानदार से मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार Posted : 02 April 2023

मिर्ज़ापुर नगर के सेप्टन मील के पास दुकानदार से मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर नगर के सेप्टन मील बथुआ तिराहे के पास एक दुकानदार ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद ऑटो ड्राइवर द्वारा थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुचकर दुकानदार से मारपीट किया गया , मारपीट का पूरा मामला दुकान में लगे cctv में कैद हो गया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दुकानदार से तहरीर लेकर मारपीट करने वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , मामला थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के सेप्टन मील बथुआ तिराहे के पास 01अप्रैल की शाम का है , शिव कुमार जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल की दुकान में घुसकर सामानों की तोड़-फोड़ करते हुए मारपीट गाली-गलौज व धमकी दिया गया था , पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 149, 452, 323, 504, 506, 427 दर्ज कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए , अभियुक्त 1.अजय सोनकर , 2.अनिल सोनकर , 3.विकास सोनकर , 4.छोटू सोनकर , 5.सोनू यादव , 6.राहूल सोनकर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel