मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन करने केे लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं के समीप जाकर उनसे वार्ता किया, जिसमे कुछ श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन कराने के लिए पैसा मांगे जाने की बात कही गई, जिस पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए धाम प्रभारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मन्दिर परिसर में पण्डा समाज द्वारा जारी परिचय पत्र सभी सदस्य अपने पास रखें तथा कोई भी पण्डा समाज का सदस्य व अन्य कोई भी श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशान न करें, उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा अगर दर्शन हेतु श्रद्धालुओं से पैसे की मांग की जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाए ,