मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया Posted : 30 December 2024

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट से महाकुम्भ के एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, ताकि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी 2025 प्रारम्भ होने वाले महाकुम्भ में अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर श्रद्धालु पहुंचे, यह वाहन जनपद के प्रमुख बाजारो व चैराहो पर पहुंचकर लोगो को कुम्भ के बारे में जानकारी देते हुए प्रयागराज पहुंचने का संदेश देगी, प्रचार वाहन में बड़ी स्क्रीन की एल0ई0डी0 लगाई गई जो कुम्भ के विशेषताओं व देश व प्रदेश की संस्कृति के बारे में लघु फिल्म दिखाकर लोगो को जागरूक करेंगी, इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय तथा सूचना विभाग के अन्य स्टाफ मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel