मिर्ज़ापुर जनपद न्यायधीश अरविंद कुमार मिश्र-ll, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जिला कारागार पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान समस्त बैरकों का निरीक्षण करते हुए कैदियों से जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही भोजनालय तथा जेल में स्थित अस्पताल में भर्ती बंदियों से भी इलाज़ व अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की, महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को गिफ्ट में चॉकलेट प्रदान किया, इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे ,