मिर्ज़ापुर जनपद के तीन थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्ताए कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, थाना जिगना क्षेत्र से फरार वारण्टी रामजी बिन्द पुत्र मुसई बिन्द निवासी अंगनपुर नरोईया थाना जिगना को घर से गिरफ्तार किया गया, थाना अहरौरा पुलिस ने दो फरार वारण्टी 1. अमरनाथ पुत्र राजसागर निवासी भुड़कुड़ा थाना अहरौरा व 2. तेजबली पुत्र लल्लू निवासी भुड़कुड़ा थाना अहरौरा, इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वारण्टी संगमलाल साहनी पुत्र स्व0 सालिकराम निवासी ग्राम जौसरा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्ज़ापुर को उनके घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार चारो वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया ,
Share: