भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार को सुबह बनारस से प्रयागराज जा रही मेमू सवारी गाड़ी संख्या 65111 पर अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया, इस घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बताते चले कि मेमू ट्रेन आज सुबह लगभग 8 बजकर 13 मिनट पर ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर पहुँची थी, ठहराव के दौरान एक अवैध वेंडर केतली लेकर जबरन ट्रेन के डिब्बे में घुसने लगा और यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा, ट्रेन छूटने के डर से यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वेंडर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, अचानक हुए पथराव से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, करीब 35 मिनट की देरी के बाद ट्रेन आगे रवाना हुई, घायल यात्रियों ने रेलवे पुलिस को तहरीर देकर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं जीआरपी ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश कर रही ,
Share: