सोनभद्र में चेकिंग के दौरान एक करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध गांजा के साथ पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया, पुलिस को ये कामयाबी चेकिंग अभियान के दौरान उस समय मिली जब मुखबिर से सूचना मिली की उड़ीसा की ओर से आ रहा एक आयशर डीसीएम गाड़ी में शीशे की आड़ में भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है, पुलिस ने हाथीनाला क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की कुछ ही देर में रेनुकूट की तरफ से आयशर डीसीएम गाड़ी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, उसमें सवार लोग भागने लगे, पुलिस ने उन्हें पकड़ गाड़ी की तलाशी लेने पर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से कुल 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी गयी ,
Share: