मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र से बीते कई दिनों से लोगो गम हुए 16 मोबाइल फोन को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बरामद कर आज उसके असली स्वामी को सौंप दिया, अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगो के चेहरे खिल गए, अगर आपका भी मोबाइल फोन कही गिर जाए या गुम हो जाये तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस थानें पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें, अथवा प्ले स्टोर से UPCOP एप डाउनलोड कर e-FIR पंजीकृत करें, खोये हुए मोबाइल में लगे सिम को बन्द करवा कर, उसी नम्बर से नया सिम निकलवा ले, साथ ही गूगल पर CEIR पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर गुम हुए मोबाइल फोन का विवरण भरे, खरीद का बिल और मोबाइल जहां गुम हुआ है उस जगह का नाम सम्बंधित थाना व जनपद का विवरण भरें, CEIR पोर्टल (संचार साथी) मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर IMEI को ब्लॉक कर देता है,
Share: