Advertisement

मिर्ज़ापुर चुनार के सक्तेशगढ़ क्षेत्र में युवती की गला रेत कर हत्या शव को पत्थरों से ढक हत्यारोपी फरार

मिर्ज़ापुर चुनार के सक्तेशगढ़ क्षेत्र में युवती की गला रेत कर हत्या शव को पत्थरों से ढक हत्यारोपी फरार
मिर्ज़ापुर थाना चुनार के चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्र के बलुआ बजाहुर में पत्थरो से ढका एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में लगा कि युवती की चाकू जैसे धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी, उसके शव को हत्यारोपियों द्वारा पत्थरों से ढक दिया गया, सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा जांच में मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया निवासिनी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-22 वर्ष के रूप में हुई, मृतका की पूर्व में 02 शादी हुई थी जो वर्तमान में अपने परिजन एवं ससुरालीजन से अलग रह रही थी, मृतका अपने किसी नजदीकी/परिचित के साथ यहां आयी थी, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पुलिस टीम को चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें