Advertisement

मिर्ज़ापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा चौराहों, कस्बों व बाजारों में जनचौपाल लगा दी जानकारी

मिर्ज़ापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा चौराहों, कस्बों व बाजारों में जनचौपाल लगा दी जानकारी
मिर्ज़ापुर महिला बीट आरक्षी व एंटी रोमियो टीम द्वारा आज 30 स्थानों पर जनचौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं नए आपराधिक कानून, के साथ साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों के प्रति शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी, मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत महिला पुलिस टीम ने जनपद के प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, व कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आज 30 स्थानों पर जन चौपाल लगाई, जनचौपाल के माध्यम से पूरी जानकारी दी, साथ ही महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी जागरूक करते हुए साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए जागरूक किया ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel