मिर्ज़ापुर अहरौरा जमुई मार्ग पर सोनपुर के हनुमान मंदिर के पास धूल भरी आंधी के चलते तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी, मृतक बच्चा असरफ अली बूढ़ादेई अहरौरा का रहने वाला था, बताया गया कि उसका परिवार सोनपुर में रहकर मजदूरी किया करता था, सोनपुर से इमलिया चट्टी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दिया, धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,