मिर्जापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के शेरपुर गांव से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक युवक अपने साथी के ऊपर पेशाब करता दिखाई दे रहा है, जानकारी के अनुसार युवक अपने साथी के साथ शराब पिया था नशे की हालत में युवक सड़क किनारे लेट गया, तो उसका साथी उसकी गर्दन पर पेशाब करता दिखाई दिया, किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, यह विडियो बुधवार का बताया गया, शेरपुर गांव का रहने वाला अमरनाथ सिंह और उसका साथी मुकेश जो कोलूंद गांव का रहने वाला दोनों बाइक से चुनार क्षेत्र के बेला गांव जाकर शराब पी वापस लौटते समय शेरपुर में ज्यादा नशे में होने के चलते मुकेश सड़क के फुटपाथ पर पेट के बल लेट गया, उसका साथी अमरनाथ सिंह उसके गर्दन पर पेशाब करने लगा तो किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, अदलहाट थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पेशाब करने का वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,