मिर्ज़ापुर नगर के कजराहवा पोखरा पुलिस लाइन स्थित एक निजी स्कूल में पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निःशुल्क बाल योग शिक्षा एवं संस्कार शिविर का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में 3 वर्ष से लेकर के 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु जोगी ज्वाला सिंह ने पावन ओमकार व गायत्री मंत्र के साथ वेद मंत्रों का उच्चारण कराते हुऐ कहा की केवल एक बार ओमकार का उच्चारण करने से मनुष्य के शरीर में एक लाख ग्यारह हजार कुछ बार घर्षण होता है , जिससे बड़े से बड़े रोग एवं व्याधियों के दूर होने के साथ साथ बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है तथा उनकी चंचलता कम होती हैं, उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में योग का अभ्यास कराते हुए बटर फ्लाई , सुखासन वज्रासन के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया , साथ ही बच्चों को बताया कि भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करने से आपकी याददाश्त तेज हो जायेगी और साथ ही साथ यह प्राणायाम चंचलताओं को कम कर मनुष्य की मस्तिष्क को पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है ,