झांसी में अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे गरीब सब्जी वालो के सब्जी को बुलडोजर से रौंदने का वीडियो सोशाल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लेते हुये, अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी को हटा दिया साथ ही संविदा कर्मचारी की सेवा ही समाप्त कर दी गई , दरसल झांसी में बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब सब्जी वालों की सब्जी पर ही बुलडोजर चला कर उनकी सब्जी को रौंद दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, इसी के बाद सरकार की तरफ से एक्शन का आदेश हुआ है, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जी पर बुलडोजर चलाने वाले अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी बृजेश वर्मा को हटा कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया, इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी , झांसी नगर निगम ने पटरी विक्रेताओं की हुई क्षति का भुगतान भी करना पड़ा,