मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक मासूम बच्चे केवल इसलिए अध्यापक द्वारा डंडो से पीट दिया गया कि वह एमडीएम भोजन खाने के बाद दोबारा भोजन मांग लिया, जल्लाद अध्यापक को बच्चे का दोबारा भोजन मांगना इतना नागवार लगा कि शिक्षामित्र राजेश कुमार पटेल ने डंडे से मासूम बच्चे की जमकर पिटाई कर दिया , कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र अतुल कुमार कोल पुत्र संतोष कोल टीचर की पिटाई से घायल हो गया, विकास खण्ड पटेहरा के ग्रामसभा पटेहरा खुर्द में स्थित प्राथमिक विद्यालय पटेहरा का मामला है, पीड़ित बच्चे के पिता ने दोषी अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है ,