मिर्ज़ापुर अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा 109 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये Posted : 22 December 2024

मिर्ज़ापुर अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा 109 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये

मिर्ज़ापुर जनपद के अपर जनपद न्यायाधीश डीएलएसए सचिव जज विनय आर्या द्वारा सौन्दर्य प्रसाधन, सिलाई कढ़ाई व चायनिज कुकिंग की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 109 महिलाओं व बालिकाओं को एक संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरित किये, उन्होने उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलओं को रोजगार परक स्वालंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग तथा केन्द्र व राज्य सरकार का सराहनीय योगदान रहा है, उनके माध्यम से ज्यादातर महिलाएं, बालिकाएं स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनी है, जनपद में स्वंयसेवी संस्थान जी०एस०बी० सेवा समिति के प्रबन्धक फारिहा खान ने अपने सेवा समिति संस्थान में माध्यम से कुल 109 बालिकाओं और महिलाओं को सौन्दर्य प्रसाधन, सिलाई कढ़ाई व चायनिज कुकिंग का प्रशिक्षण देकर स्वालंबी बनाया, जिससे सभी बालिकाएं महिलाएं प्रशिक्षणनुसार अपने लिए तथा अपने परिवार के लिए धन अर्जित कर सकती है, यह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है, कार्यक्रम में जी०एस०बी०सेवा समिति के समस्त स्टाफ, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, अंगद यादव, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा, सतीश यादव, इत्यादि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel